मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। रोमांचकमुकाबले के तहत लखनऊ क्लब ने रब्बानी क्लब को टाई ब्रेकर में 3-2 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। राज्य स्तरीय फुटबाल मैच के तहत निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों ने बराबरी का आक्रामक खेल दिखाया। इस दौरान लखनऊ क्लब की ओर से शमशाद, शाहिद, आकाश, अनस और सौरभ ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि रब्बानी क्लब के दानिश, होज़ैफा और अबुज़र ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अतिथिगणों की ओर से गोल करने पर 8000 के पुरस्कार की घोषणा किया गया। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी निर्धारित समय के अंदर दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं किया जा सका। इसके बाद हुए टाई ब्रेकर में लखनऊ क्लब की टीम ने रब्बानी क्लब को 3-2 के अंतर हरा दिया। सेमीफाइनल मुक...