लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, जेएनपीजी और डीएवी कॉलेज ने 25वें चंद्र भान गुप्ता टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। जेएनपीजी कॉलेज के मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट को 45 रनों से हराया। लखनऊ क्रिश्चियन के 147 रनों के जवाब में जयपुरिया की टीम 102 रनों के योग पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच ऋषभ सिंह ने जयपुरिया के चार विकेट चटकााए। दूसरे क्वार्टर फाइनल में जेएनपीजी कॉलेज ने रामस्वरूप कॉलेज को 8 विकेट से हरा दिया। जेएनपीजी की ओर से अपूर्व सिंह ने दो चौके, छह छक्के की बदौलत 24 गेंदों में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तीसरे क्वार्टर फाइनल में डीएवी कॉलेज ने बीएसएनवी कॉलेज को चार विकेट से हरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...