लखनऊ, जुलाई 21 -- क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की 26 जुलाई को होने वाली आम सभा में चुनाव भी होने हैं। शहर के क्रिकेट जगत को लंबे समय से इस चुनाव की प्रतीक्षा थी। सीएएल के अध्यक्ष और सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की दौड़ पर चार-चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में प्रसार भारती बोर्ड के चेयरैन व पूर्व आईएएस नवनीत सहगल को देखा जा रहा है। इसके अलावा इस पद की दौड़ में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल से जुड़े डॉ. नीरज जैन, मैनचेस्टर क्लब के हैदर रजा, यार्कर क्रिकेट क्लब के लल्लन कुमार है। वहीं सचिव पद की दौड़ में खलीक मुख्तार खान, लखनऊ क्रिकेट अकादमी की अर्शी रजा, विजन क्रिकेट क्लब की अनिल चौधरी और पूर्व एक्जीक्यूटिव मेम्बर गोपाल सिंह दौड़ में हैं। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही शहर के क्रिकेट स्टेडियमों से लेकर स...