लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। बृजेश सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ क्रिकेट एकेडमी ने सफीपुर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एलसीए न्यू सेंटर बंधा चौक स्थित मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ क्रिकेट एकेडमी ने यूनिटी क्रिकेट एकेडमी को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 348 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बृजेश सिंह ने 29 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की बदौलत 99 रनों की पारी खेली। लबीब राजा और अविनाश यादव के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई। जवाब में यूनिटी क्रिकेट 126 रनों के योग पर सिमट गई। बृजेश और लबीब ने पांच बल्लेबाजों को सस्ते में समेटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...