कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से आगरा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स मैदान पर 15 से 17 नवंबर के बीच अंतर जिला स्तरीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें आगरा, बांदा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में कानपुर ने गोकुल कुमार की शानदार शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ को 65 रन से हराकर खिताब जीता। इसमें कानपुर अंध विद्यालय नेहरूनगर के दृष्टि-दिव्यांग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मुकाबलों में कानपुर ने आगरा को 15 रन से, बांदा को 29 रन से, गोरखपुर को तीन रन से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फिर फाइनल मैच कानपुर और लखनऊ के बीच खेला गया। इसमें कानपुर के कप्तान हरिओम शुक्ला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। टीम की ...