अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर में विशाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से एक पखवाड़े से चल रही अम्बेडकरनगर प्रीमियर लीग पर अम्बेडकरनगर की जेएसआर क्रिकेट एकेडमी ने कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में जेएसआर की टीम ने अवध स्काई स्पोर्ट्स एकेडमी लखनऊ को 84 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि नारायण फाउंडेशन के संरक्षक और भाजपा नेता विवेक मौर्य ने खिलाड़ियेां को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंनेक हा कि जिले में ऐसे खेल आयोजन खिलाड़ियों की ऊर्जा का सदुपयोग करने व उन्हें नशे इत्यादि बुराइयों से दूर रखने में सहायक होते हैं। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच व खेलने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजक विशाल और उनकी टीम का आ...