नई दिल्ली, फरवरी 14 -- राजधानी लखनऊ को शुक्रवार को विकास की बड़ी सौगातें मिली हैं। लखनऊ में फोनलेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने राजनाथ और नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ। एक महीने बाद महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है। यह नया उत्तर प्रदेश है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास का संदेश दे रहा है। रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊवासियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से ज्य...