नई दिल्ली, मई 26 -- राजधानी लखनऊ को सोलर सिटी बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की सड़कों से लेकर निगम कार्यालयों तक अब सौर ऊर्जा की रोशनी फैलेगी। पहले चरण में 12,000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा नगर निगम के सभी कार्यालय, मुख्यालय, सभी स्थायी शेल्टर होम, भूमिगत पार्किंग और अंडरपास भी सोलर सिस्टम से रोशन किए जाएंगे। नगर निगम ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) को भेज दिया है। खास बात यह है कि यूपी नेडा के निदेशक और पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है।ऊर्जा की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी लक्ष्य यह योजना न सिर्फ नगर निगम के बिजली खर्च को कम करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की ...