लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UCCN) में जगह बना ली है। शहर को यह सम्मान गैस्ट्रोनॉमी (पाक कला/खान-पान) श्रेणी में मिला है। यूनेस्को ने आधिकारिक तौर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को इस सम्मान की सूचना दी और शहर को बधाई दी। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने महापौर को यह औपचारिक पत्र सौंपा है। यूनेस्को ने कहा कि लखनऊ का चयन उसकी समृद्ध संस्कृति, खाने-पीने की विशेष परंपराओं और रचनात्मक विकास के प्रति उसकी लगन को दिखाता है। यह सम्मान मिलने के बाद, लखनऊ को अब संस्कृति और रचनात्मकता को अपनी विकास योजनाओं का मुख्य हिस्सा बनाना होगा। इस नेटवर्क में शामिल होने से लखनऊ अब यूसीसीएन के कई कार्यक्रमों, वैश्विक सम्मेलनों और ज्ञान साझा करने वाली गतिविधियों में सक्रिय ...