लखनऊ, नवम्बर 2 -- 250 किमी लंबा होगा विज्ञान पथ,एससीआर परियोजना में शामिल होगा हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर को लखनऊ से जोड़ेगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी लखनऊ के विकास और यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार लाने के लिए एलडीए विज्ञान पथ नामक 250 किलोमीटर लंबी, छह-लेन की एक महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना तैयार कर रहा है। यह पथ लखनऊ को हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली और उन्नाव जैसे पांच जिलों को जोड़ेगा। एलडीए इस परियोजना को एससीआर के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में शामिल कर रहा है। विज्ञान पथ पांच जिलों की दूरी होगी आधी विज्ञान पथ सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास की नई रीढ़ साबित होने जा रही है। 250 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग छह लेन का होगा, जिससे भारी वाहनों और आम यातायात दोनों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए...