चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट। संवाददाता स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में लखनऊ को छह विकेट से हराकर जबलपुर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। टीम की कप्तान शिवांगी 43, आशी ने 16 रन का योगदान दिया। जबलपुर की संस्कृति ने चार ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जबकि पायल दो एवं मुस्कान व रेखा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में उतरी जबलपुर ने 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम की मुस्कान नाबाद 36, मीनू यादव 19 व उजाला ने नाबाद 18 रन बनाए। लखनऊ की गेंदगाज स्वीटी दो एवं शिवांगी व डिंपी को एक-एक विकेट मिला। दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को यूपी के पूर्वांचल व एमपी की सागर टीम के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...