नई दिल्ली, जून 24 -- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी 23 जून को भी लखनऊ कोर्ट में पेश नहीं हुए। ये पांचवी बार है जब राहुल कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। उदय शंकर श्रीवास्तव बनाम राहुल गांधी मामले में प्रारंभिक कार्यवाही के बाद ट्रायल कोर्ट ने 11 फरवरी, 2025 को उन्हें पेश होने का निर्देश देते हुए समन जारी किया। शिकायत और समन को खारिज करने के प्रयास में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को खारिज करने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का दरवाजा खटखटाया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने हाईकोर्ट में दलील दी थी कि परिवाद पत्र को पढ़ने से ही आरोप मनगढ़ंत प्रतीत हो रहे हैं। यह भी दलित दी कि राहुल गांधी लखनऊ के निवासी नहीं है लिहाजा...