लखनऊ, जनवरी 27 -- पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग के समर्थन में बैंक अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने किया था। हड़ताल से लखनऊ की 905 बैंक शाखाओं के ताले नहीं खुले और करीब 2500 करोड़ की क्लीयरिंग ठप रही। इससे उन व्यापारियों और उद्यमियों को भारी परेशानी हुई, जिनके भुगतान चेक के माध्यम से होने थे। बड़े ट्रांजेक्शन न होने के कारण न केवल व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुईं, बल्कि निजी तौर पर लोगों के जरूरी भुगतान भी समय पर नहीं हो सके। एक ओर बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे तो तो बैंक शाखाओं के गेट पर लटके तालों ने आम ग्राहकों की मुश्किलों को बढ़ा दिया। एटीएम 'आउट ऑफ सर्विस' व 'नो कैश' के बोर्ड लगे बैंक शाखाएं बंद होने के कारण ग्राहक नकदी के लिए एटीएम प...