लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 30 से कम छात्र संख्या वाले 82 प्राइमरी स्कूलों का विलय नजदीकी स्कूलों में कर दिया गया है। अब इन स्कूलों के बच्चे पहली जुलाई से नए स्कूल (युग्मन स्कूल) में पढ़ाई करेंगे। इन प्राइमरी और जूनियर स्कूलों की स्कूल प्रबंध समिति (एसएमएसी) ने सहमति प्रस्ताव बीईओ को सौंप दिया है। बीएसए ने 26, 27 और 27 जून की तारीख में स्कूल शिक्षा महानिदेशक, निदेशक व डीएम समेत खण्ड शिक्षाधिकारी और स्कूल के प्रधानाध्यापकों को विलय किये गए 82 स्कूलों की सूची भेजी है। बीएसए के आदेश में इन स्कूलों के भवन के उपयोग पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश आने के बाद निर्णय लेने की बात कही गई है। लखनऊ में 1618 प्राइमरी और जूनियर स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। इनमें करीब एक लाख 70 हजार बच्चे नामांकित हैं। बीएसए कार्...