शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- उप्र गन्ना शोध परिषद में गन्ना उत्पादन की आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लखनऊ जनपद के आठ विकास खंडों के 50 किसानों ने भाग लिया और उन्नत खेती के गुर सीखे। प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव पाठक ने बताया कि 15 से 19 दिसंबर तक चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोहनलालगंज, गोसाईगंज, सरोजनीनगर, बीकेटी, काकोरी, चिनहट, माल और मलिहाबाद विकास खंडों के किसान शामिल हैं। कार्यक्रम आस्था विकास संस्थान, मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। किसानों को गन्ने की उन्नत किस्मों, मृदा नमूना संग्रहण की वैज्ञानिक विधि, आधुनिक बुवाई पद्धतियां, प्रमुख कीट एवं रोग तथा उनके प्रभावी नियंत्रण उपायों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। डॉ. पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौ...