लखनऊ, अप्रैल 26 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के होटल वियाना में करीब दस दिन से ओमान के पांच नागरिक रूके थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो छापा मार दिया। जांच पड़ताल में पता चला कि होटल मालिक और मैनेजर ने एफआरआरओ और पुलिस को सूचना दिए बिना नागरिकों को रोका गया था। ये सभी विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर इलाज करा रहे थे। होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ करने पर भी सही जवाब नहीं दे सके। इस आधार पर दोनों के खिलाफ गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पहलगाम में हुई घटना को देखते हुए होटल चेकिंग की जा रही है। गुरुवार रात दरोगा कंचन तिवारी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। विराटखण्ड स्थित होटल वियाना में चेकिंग के दौरान रजिस्टर में विदेशी नागरिकों के नाम दर्ज मिले। होटल मैनेजर आदिल और मालिक गौरव कश्यप से पूछताछ ...