नई दिल्ली, जुलाई 23 -- लखनऊ के इंदिरानगर में स्कूली वैन चालक द्वारा चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला अभी डंडा नहीं हुआ था। इस बीच हजरतगंज इलाके में 13 वर्षीय दलित बच्ची को बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की दुस्साहसिक वारदात हुई। बच्ची ने इशारे से परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। किशोरी ने मोहल्ले में रहने वाले तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार रात किशोरी के परिवारीजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपितों के सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बच्ची के द्वारा बताए गए रुट और सीसी कैमरों की मदद से होटल और आरोपितों के बारे में तस्दीक कर रही है। चूंकि बच्ची ने इशारे से तीनों आरोपितों को भी चिंह्नित किया है। इस लिए पुलिस यह पता लगा रही है कि बच्ची ने जिन युवकों पर आरोप...