लखनऊ, जुलाई 21 -- नशीली व नकली दवा के शक में खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग (एफएसडीए) ने लखनऊ के सात मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। पीजीआई गेट के पास तीन और निरालानगर के चार मेडिकल स्टोर शामिल हैं। नकली दवा के शक में आठ नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। तीन मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट संचालित हो रहे थे। इनमें शेड्यूल दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। नॉरकोटिक्स दवाओं के बिना सत्यापन बिक्री पर पाबंदी है। छापेमारी के दौरान भगदड़ सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के निर्देशन में नॉरकोटिक्स औषधि के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य, विवेक कुमार सिंह भी छापेमारी की कार्रवाई में रहे। इससे मेडिकल स्टोरों में भगदड़ मच गई। कई मेडिकल स्टोर तो दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। कई एजेंटों ने मेडिकल स्टोर के विजिटिंग कार्ड सड़क पर फे...