प्रमुख संवाददाता, जुलाई 1 -- राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खण्ड में पॉलीटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा बाजार को लखनऊ विकास प्राधिकरण नीलाम कर बेचेगा। दो दोनों बाद शुरू होने वाली ऑनलाइन नीलामी में इसे बेचने के लिए लगाया जा रहा है। इसे एक मुस्त एक व्यक्ति को आन लाइन नीलामी से बेचा जाएगा। इसमें करीब 150 दुकानें बनी हुई हैं। जो इसे खरीदेगा वह इसे तोड़कर दोबारा यहां कॉम्प्लेक्स बना सकेगा। प्राधिकरण ने इस भूखण्ड को सहारा इंडिया कार्पोरेशन को वर्ष 1987 में 30-30 वर्ष की लीज पर आवंटित किया था। एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लीज डीड निरस्त करते हुए भूखण्ड में पुर्नप्रवेश के आदेश दिये थे। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर योजना के विभूति खण्ड में पॉलीटेक्निक चौराहे व वेव मॉल के बीच में 4741 ...