लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी ने शुक्रवार को फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह 2 लाख 600 रुपये किलो पहुंच गई। गुरुवार को 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो रिकॉर्ड स्तर था। एक दिन में चांदी 2100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। उधर, सोना भी 1 लाख 37 हजार 745 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यह गुरुवार को 1,34,700 रुपये था। सोने में एक दिन में 3,045 रुपये की तेजी आई। पिछले कुछ महीनों में चांदी की काफी मांग बढ़ी है। सोलर इंडस्ट्री में चांदी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित इलेक्ट्रॉनिक गजट में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है। सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक गजट की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण भी बाजार में चांदी की मांग बढ़ी है। इंडिया बुलियन एसोसिएशन (इब्जा) के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तो...