लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ के वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए रविवार को यह घोषणा की गई। डॉ. रस्तोगी के रंगमंच, टेलीविजन और फिल्म कॅरियर की छह दशकों से अधिक की यात्रा इस सम्मान की पात्रता को सिद्ध करती है। डॉ. अनिल रस्तोगी का जन्म चार अप्रैल 1943 को लखनऊ में हुआ। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। कॅरियर की शुरुआत में वे सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) लखनऊ में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रहे, जहां उन्होंने बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रमुख के पद तक का सफर तय किया। वैज्ञानिक पृष्ठभूमि के बावजूद उनका झुकाव रंगमंच की ओर रहा। 1960 के दशक से उन्होंने रंगकर्म में कदम रखा और आज तक 100 से अधिक नाटकों में अभ...