लखनऊ, अगस्त 4 -- राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में अब वीवीआईपी और वीआईपी मरीजों को खास तरजीह मिलेगी। लोहिया संस्थान पहुंचने पर ऐसे मरीजो को अलग से प्रोटोकॉल दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर से लेकर कर्मचारी वीआईपी मरीज ही नहीं उनके तीमारदारों से भी शिष्टाचार व संवेदनशीलता से बात करेंगे। मर्यादापूर्ण बरताव करेंगे। इसमें कोताही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किया है। लखनऊ के लोहिया संस्थान में प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। लोहिया संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। संस्थान प्रशासन ने वीवीआईपी, वीआईपी, मंत्री, माननीय और वरिष्ठ अफसरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आदेश जारी किया है। पहली अगस्त को संस्थान प्रशासन की तरफ से जारी दो पेज के...