लखनऊ, जून 20 -- शहर के लोग अब घर बैठे कूड़ा उठाने का शुल्क (यूजर चार्ज) ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को अपने घर का शुल्क जमा कर इसकी शुरुआत की। पूरे साल का शुल्क एक बार में जमा करने पर गृह कर की तरह इसमें भी 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इससे राजधानी के करीब छह लाख भवन स्वामियों को फायदा होगा। अभी ऑनलाइन सुविधा सिर्फ आवासीय मकानों के लिए शुरू की गई है। ऑनलाइन व्यवस्था में आवासीय शुल्क की दरें भी कम की गई हैं। अब यह शुल्क घर के क्षेत्रफल के बजाय गृह कर के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर लगेगा। जिस मकान का वार्षिक मूल्यांकन 5000 रुपये से कम होगा, उसे 50 रुपये महीना और वार्षिक मूल्यांकन 5000 रुपये से अधिक होने पर 100 रुपये महीना शुल्क देना होगा। इसको लेकर नगर निगम सदन में प्रस्ताव भी पास हुआ था। महापौर सुषमा खर्कवाल न...