मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। लखनऊ के लिए मुजफ्फरपुर से फिर बस सेवा शुरू की गई है। यूपी परिवहन निगम की बस लखनऊ से यात्रियों को लेकर शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंची। इधर से दोपहर में बस 40 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिएर वाना हुई। यह बस इमलीचट्टी से मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपराकोठी, गोपालगंज होते हुए गोरखपुर के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हुई। मालूम हो कि, कोरोना काल के पहले इमलीचट्टी से यूपी परिवहन निगम की बसें चलती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...