गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नई साधारण बस सेवा गोरखपुर से लखनऊ वाया लिंक रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर सोमवार को शुरू हो गई। बस को सुबह 9 बजे गोरखपुर डिपो से क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह, सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सिकरीगंज, अकबरपुर, सुल्तानपुर, अवध बस स्टेशन होते हुए आलमबाग तक जाएगी। पूरी यात्रा लगभग 5 घंटे में पूरी होगी। गोरखपुर से बस सुबह 9 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे आलमबाग पहुंचेगी, जबकि आलमबाग से शाम 5 बजे लौटकर रात 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। किराया गोरखपुर- आलमबाग 489 रुपये और गोरखपुर-अवध बस स्टेशन 454 रुपये निर्धारित किया गया है। गोरखपुर से प्रस्थान के बाद बस नौसड़ स्टेशन पर 5 मिनट रुकेगी। पहले दिन इस स...