कुशीनगर, जून 27 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र में सिवरही गांव से गुजरने वाली खजुरिया नहर शाखा में गांव के समीप युवक का शव मिला। शव नहर के पुल के पाये में फंसा था। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त रामकोला थाना क्षेत्र के ही चंदरपुर निवासी सोनू कुशवाहा (25) पुत्र छोटे लाल कुशवाहा के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह बुधवार की रात घर से लखनऊ जाने के लिए रामकोला स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने निकला था। बाइक से एक युवक उसे स्टेशन पर छोड़ कर आया था। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा टोला सिवरही गांव के समीप खजुरिया नहर शाखा में बने पुल के पाये में युवक का शव देख ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह पुलिस को सूचना दी। पीआरवी के साथ कुछ ही देर में रामकोला एसओ आनंद गुप्ता व फोर्स पहुंच गय...