हरदोई, जुलाई 19 -- मल्लावां। कस्बे से लखनऊ के लिए अवैध रूप से संचालित हो रही ईको कारों के खिलाफ एक दुकानदार ने थानाध्यक्ष मल्लावां से शिकायत दर्ज कराई है। गंगारामपुर निवासी दुकानदार विनोद कुमार शर्मा ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी दुकान बड़े चौराहे के निकट स्थित है। कुछ महीनों से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक एक दर्जन से अधिक ईको कारें यातायात पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से लखनऊ के लिए संचालित की जा रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, ये गाड़ियां उनकी दुकान के सामने जबरन खड़ी की जाती हैं और वहीं सवारियां भरती हैं। विनोद शर्मा का यह भी आरोप है कि एआरटीओ से पूर्व में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ...