नई दिल्ली, जुलाई 11 -- लखनऊ में गुडंबा इलाके में टेढ़ी पुलिया पर सैनिक प्लाजा में रीयल एस्टेट कारोबारी शाहजेब शकील की आत्महत्या के मामले में रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर समेत 10 के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों पर घर में आकर वसूली करने, धमकी देकर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। एलके तोमर पर आठ बीघा जमीन के रुपये लेकर हड़पने और रजिस्ट्री किसी और को करा देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक मुकदमा शाहजेब के भाई शाहनवाज शकील ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि भाई ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया था उसमें रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर, एके सिंह, संजय तिवारी, मो. अफजल इकराम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही रवि शंकर सिंह, गीता अवस्थी, व...