बाराबंकी, सितम्बर 8 -- निन्दूरा। विकास खंड निन्दूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओदार स्थित माता बजरा भवानी मंदिर पर एक दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती की शुरुआत राजकुमार लखनऊ और मनोज गोरखपुर में हुई जिसमें मनोज ने जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती कमांडों लखनऊ और वकार दोहराहार के बीच हुई, जिसमें कमांडो ने वकार को पटकनी देकर पुरस्कार प्राप्त किया। तीसरी कुश्ती अर्जुन यादव, विनय बाराबंकी के बीच हुई जिसमें अर्जुन ने जीत हासिल की। सभी जीते हुए पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने पहलवानों को माला पहनाकर दंगल का शुभारंभ किया। दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपने दांवपेच से दर्शकों को रोमांचित किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। आगे च...