बहराइच, मई 30 -- रुपईडीहा(बहराइच)। गुरुवार दोपहर रुपईडीहा से सटे नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 16 जैसपुर में रुपईडीहा से नेपालगंज जाते समय लखनऊ निवासी 40 वर्षीय युवक के साथ एक नेपाली युवती को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पांच लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। नेपाल पुलिस ने बरामदगी के साथ आगे जांच के लिए कोहलपुर नेपाल भेज दिया है। इस संबंध में नेपाल के बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि लखनऊ निवासी 40 वर्षीय नीरज चौरसिया की कार रोकी गई। तलाशी ली तो इसमें नेपाली जिला दांग की पुरन्धारा गांव सभा वार्ड नं 1 निवासिनी 26 वर्षीया नेपाली युवती भी सवार थी। गाड़ी की तलाशी के दौरान 500 रुपयों के 600 नोट, 200 रुपयों के एक हजार नोट कुल 5 लाख रुपये भी गाड़ी में मिले हैं। जबकि नेपाल सरकार ने भारतीय एक सौ रुपयों से अधिक की मुद...