लखनऊ, फरवरी 13 -- बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में बुधवार रात करीब 8 बजे दिखे तेन्दुए को आठ घंटे बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा। इस बीच तेन्दुआ कई बार हमलावर हुआ। बाउंड्री से कूदने की कोशिश करने लगा। डर के कारण वन कर्मी कुछ कदम पीछे हटे। जाल डालने के बाद डॉक्टरों ने ट्रैंकुलाइजर गन से डॉट फायर कर तेन्दुए को ट्रैंकुलाइज करने में सफलता हासिल की। उसे दुधवा टाइगर रिजर्व पलिया स्थित दक्षिण सोनारीपुर रेंज भेज दिया गया है। डीएफओ डॉ. सितांशु पाण्डेय ने बताया कि रात करीब 10:15 बजे उन्हें तेन्दुए के मैरिज लॉन में घुसने की सूचना मिली थी। रहमानखेड़ा संस्थान में नाइट ड्यूटी पर तैनात हरदोई कछौना रेंज की टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया। इस बीच पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह भी पहुंच गए। वर-वधू पक्ष के लोगों की सुरक्षा के लिए एनाउंसमेंट कर उ...