लखनऊ, मई 15 -- 90 मुर्गी पालन केंद्र लखनऊ में 10 लाख चूजे मुर्गी पालन केंद्रों में -एनफ्लून्जा वायरस फैलने से रोकने के लिए मुर्गी पालन केंद्र और चिड़ियाघर अलर्ट पर -अभी तक 60 सैंपल की जांच बरेली लैब से कराई गई, बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि नहीं हुई लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर और कानपुर चिड़ियाघर भी एनफ्लून्जा वायरस के चपेट में आ गए हैं। पक्षियों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है। यह वायरस इतना ताकतवर होता है कि बड़े-बड़े जानवर भी इसके चपेट में आते ही मौत का शिकार हो जाते है। इसी के मद्देनजर लखनऊ के मुर्गी पालन केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। हलांकि 60 मुर्गी पालन केंद्रों से लिए गए सैंपल जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं हुई हैं। लखनऊ में छोटे-बड़े तकरीबन 90 पोल्ट्री फार्म हाउस है। जहां वायरस को फैलने से र...