लखनऊ, दिसम्बर 18 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में खेल निदेशालय व उप्र बॉक्सिंग संघ की ओर से चल रहे राज्य स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के मुक्केबाजों ने अपना लोहा मनवाया। स्पर्धा तीसरे सेमीफाइनल में लखनऊ के मुकेश ने फ्लाईवेट (47-50 किग्रा) वर्ग में कानपुर के समीर उल हक को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। बैंटमवेट (50-55 किग्रा) वर्ग में लखनऊ पियूष पटेल मेरठ के पियूष तोमर को शिकस्त देकर फाइनल पहुंचे। इसके अलावा वाराणसी के रिषी सिंह, मो. फैज, आगरा के मनीष राठौर, करन, गोरखपुर के विकास चौहान, सहारनपुर के विनीत चौधरी ने भी अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की। तीसरे सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान यूपी संघ के कोषाध्यक्ष रोहित पांडेय, क्ष...