लखनऊ, अक्टूबर 21 -- राजधानी के लखनऊ में काकोरी के मोहल्ला हाता मोहम्मद हजरत साहब में शीतला माता मंदिर में एक दलित बुजुर्ग के हाथ से पानी का लोटा छूट गया। आरोप है कि मंदिर समिति से संबद्ध स्वामीकांत उर्फ पम्मू गुप्ता ने जमीन पर पानी गिरा देखा तो बुजुर्ग पर पेशाब करने का आरोप लगाया। गालियां दी, मंदिर की धुलाई कराई और जमीन पर गिरे पानी को बुजुर्ग से चटवाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। बुजुर्ग से पानी चटवाने वाले स्वामीकांत को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उनके खिलाफ बेहद मामूली शांति भंग की धाराएं ही लगाई गई हैं। दलित बुजुर्ग रामपाल के मुताबिक सोमवार शाम करीब सात बजे वह मंदिर परिसर में थे। पानी पीते समय हाथ से लोटा छूट गया और जमीन पर पानी गिर गया। इसी बीच उधर से गुजर रहे स्वामीकांत ने पानी को पेशाब समझकर बुजुर्ग को फटकार लग...