लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- लखीमपुर। लखनऊ के बारातघर में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू कर दुधवा में छोड़ा गया है। पांच साल की उम्र का यह तेंदुए स्वभाव से बेहद गुस्सैल और हमलावर किस्म का है। माना जा रहा है कि जंगल से दूर रहने की वजह से उसका यह बर्ताव हो गया है। अब उसके स्वभाव की दुधवा में निगरानी की जाएगी। वन विभाग ने इसके लिए टीमें गठित की हैं। 13 फरवरी को लखनऊ के काकोरी इलाके में आयोजित शादी समारोह में एक तेंदुआ घुस गया था। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए तेंदुए को दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा है। वन विभाग ने रेस्क्यू कर तेंदुए को लखनऊ से सीधे दुधवा पहुंचाया। दुधवा के अफसरों ने बताया कि कई घंटे तक पिंजरे में रहने के बाद भी यह तेंदुआ दहाड़ मार रहा था और पिंजरे के बाहर खड़े लोगों पर गुर्रा रहा था। उसके स्वभाव में गुस्से को देखते हुए प्रशासन को कई...