नई दिल्ली, जुलाई 15 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में जवाहर भवन के पीछे स्थित प्रेम प्लाजा की पांचवीं मंजिल पर में मंगलवार तड़के लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट में दो युवक फंस गए। दोनों युवक की हालत बिगड़ गई। काफी प्रयास के बाद भी लिफ्ट न चलने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद लिफ्ट खोलकर दोनों को बाहर निकाला गया है। इसके बाद दोनों को अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सादर निवासी अपूर्व वर्मा और सआदतगंज के ओजस्वी वर्मा प्रेम प्लाजा स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं। दोनों लोग नाइट शिफ्ट करके मंगलवार तड़के करीब तीन बजे लिफ्ट से उतर रहे थे। लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर पहुंची थी तभी फंस गई। काफी प्रयास के बाद लिफ्ट नीचे आने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किय...