देहरादून, मई 23 -- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ ने प्रियांशु पांडेय के शतक के दम पर उत्तराखंड को 128 रन से शिकस्त दी। दूसरे मैच में दिल्ली ने रेलवेज को पांच विकेट से हराया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उनियाल इंडियन रेलवेज और दिल्ली चैलेंजर्स के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में गोल्ड कप का पुराना इतिहास है। इससे कई प्रतिभागएं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची हैं। उत्तराखंड में क्रिकेट के साथ तेजी से दूसरे खेलों और खिलाड़ियों का विकास हो रहा है। पहले मैच में इंडियन रेलवेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में महज 133 ...