लखनऊ, जुलाई 29 -- राजधानी लखनऊ के अपर प्राइमरी स्कूल महीपतमऊ में दो वर्ष से तिरपाल के नीचे कक्षाएं चल रही हैं। स्कूल का भवन करीब 10 वर्ष से जर्जर है। साथ ही स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गई है। स्कूल के शिक्षकों ने बीईआ से लेकर बीएसए को कई शिकायती पत्र भेजे, लेकिन किसी ने जर्जर भवन न मरम्मत करायी और न ही हाईटेंशन लाइन हटावाने का प्रयास किया। जर्जर भवन के ढहने और हाईटेंशन लाइन के डर से शिक्षकों ने खुद के खर्च से बांस के टट्टर और तिरपाल से तीन अस्थायी कक्षाएं बनवायी। 25 जुलाई को राजस्थान में एक सरकारी स्कूल की घटना के बाद बीएसए राम प्रवेश ने जर्जर स्कूलों में कक्षाएं न संचालित करने का आदेश जारी किया था, लेकिन जर्जर स्कूलों की मरम्मत के सम्बंध में कोई कदम नहीं उठाए।छह वर्ष में जर्जर हुआ भवन काकोरी के महीपतमऊ में वर्ष 2008 में अपर प्राइमरी स्...