लखनऊ, जून 14 -- सूबे के वित्त और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को शहर के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान डालीगंज निराला नगर वार्ड के लोगों से उन्होंने पूछा कि कोई समस्या तो नहीं। लोगों ने बताया कि कूड़ा उठान कभी-कभी ही हो रहा है। घर से कूड़ा उठ रहा है लेकिन पानी का संकट है। नालियों की सफाई कई दिनों से नहीं हुई। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बारिश का समय नजदीक है। अभी तक यह काम क्यों नहीं हुआ। प्रभारी मंत्री ने जोन-1 के जोनल अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही जोन-3 के जेडएसओ का दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। डालीगंज में अधिकारियों ने मंत्री सुरेश खन्ना को बताया कि इस क्षेत्र में 90 सफाई कर्मी तैनात हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यदि ये सभी लोग ईमानदारी से काम करें तो यहां पर कोई दिक्कत नही...