लखनऊ, जनवरी 26 -- यूपी के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शहर के पॉश इलाके विभूति खंड में एक थार गाड़ी ने कारोबारी को कुचल दिया। इस हादसे के बाद करीब 25 मिनट कर कारोबारी गाड़ी के नीचे ही दबा रहा। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक सरोजनीनगर के न्यू गुडोरा के रहने वाले कारोबारी पवन पटेल गुरुवार की रात अपने दोस्तों के साथ समिट बिल्डिंग क्लब गए थे। देर रात यहां से निकलने के दौरान उनकी कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि झगड़े के बाद युवकों ने जानबूझकर थार गाड़ी पवन के ऊपर चढ़ा दी। जिससे वह बुरी तरह दब गये। यहां तक कि गाड़ी हटा...