बरेली, मार्च 8 -- किला पुल के पास ब्रेक फेल होने से लखनऊ नंबर की कार क्रॉसिंग पैनल तोड़कर ट्रैक किनारे ओएचई पोल से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि चालक को मामूली चोटें आई। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ पहुंची और कार को रेलवे पटरी से हटाकर किनारे करने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन मालगाड़ियों को रोक दिया गया। मरम्मतीकरण के चलते क्रॉसिंग दोपहर 12 बजे तक बंद रही। सात घंटे तक लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। गेटमैन के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। यूपी 32 जेडब्ल्यू 3393 वैगन आर कार किला नदी पुल की ओर से तेज रफ्तार से आई। चालक को किला पॉवर हाउस की ओर जाना था लेकिन कार के ब्रेक फेल हो गए। स्टेयरिंग भी जाम हो गया। कार तेज रफ्तार से क्रॉसिंग के पैनल सिस्टम से टकराई और उसे तोड़ते हुए रेल पटरी...