लखनऊ, नवम्बर 18 -- सरोजनीनगर के न्यू गड़ौरा में सोमवार रात करीब 9:30 बजे दमकल रेलवे कर्मी राकेश कुमार के घर में भूतल पर आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। राकेश बचाव में भागे तो जीन से लड़खड़ाकर गिर गए। उनका पैर टूट गए। वह चीख पुकार कर रहे थे। धुआं और आग की लपटें दूसरे तल पर भी पहुंच गई। दमकल और पुलिस कर्मियों ने धुएं और आग की लपटों से जूझते हुए अंदर पहुंचे। राकेश को सुरक्षित निकाल लिया और लोकबंधु अस्पताल भेजा। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना के समय राकेश की पत्नी और बेटी मार्केट गई थी। न्यू गड़ौरा निवासी राकेश कुमार उत्तर रेलवे में टेक्नीशियन हैं। सोमवार रात वह घर पर थे। पत्नी सरिता, बेटी खुशी और अद्विका बाजार खरीदारी के लिए गई थी। इस बीच भूतल पर आग लग गई। धुआं और आग की लपटें निक...