लखनऊ, फरवरी 7 -- अब गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को आसानी से वेंटिलेटर मिल सकेगा। गंभीर मरीजों की सहूलियतों के लिए लखनऊ के तीन बड़े अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ेगी। इनमें करीब 230 वेंटिलेटर बेड बढ़ेंगे। अभी राजधानी के प्रमुख चार सरकारी अस्पतालों में करीब 560 वेंटिलेटर का संचालन हो रहा है। केजीएमयू आईसीयू-वेंटिलेटर के लिए अलग ब्लॉक बनेगा। इसमें बच्चे, गर्भवती, प्रसूताएं समेत अन्य गंभीर मरीजों को सांसें मिलेंगी। कुलपति पद्मश्री डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि 100 बेड का आईसीयू-वेंटिलेटर वार्ड बनेगा। इससे गंभीर मरीजों की जिंदगी बचानी आसानी होगी। अभी केजीएमयू में करीब 350 आईसीयू-वेंटिलेटर बेड हैं। उन्होंने बताया कि स्थान का चयन कर लिया गया है। लोहिया संस्थान मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस...