लखनऊ, अगस्त 25 -- अंडर-14 आयु वर्ग में शहर के युवा टेनिस खिलाड़ी कौस्तुभ सिंह को देश में शीर्ष वरीयता मिली है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वेबसाइट में जारी वरीयता क्रम के अनुसार कौस्तुभ सिंह 863.125 अंक के साथ पहला स्थान मिला है, जबकि राजस्थान के विवान 842.125 अंकों के साथ दूसरे और कर्नाटक के मणिकंदन 674.187 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कौस्तुभ शहर की प्ले एंड फिट टेनिस अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। कौस्तुभ ने बीते साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम बड़ी सफलताएं दर्ज की और देश का प्रतिनिधित्व किया। अकादमी के कोच मो. उबैद ने बताया का कौस्तुभ ने आठ साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया और बहुत कम समय में बड़ी सफलता अर्जित की। कोरोना संक्रमण काल के कारण दो साल के अंतराल के बाद उन्होंने टेनिस सर्किट पर धमाकेदार वापसी की और कई बड़े खिताब अपने ...