लखनऊ, सितम्बर 18 -- तैयारी - मुंबई से लखनऊ चिड़ियाघर में नए पक्षियों के लाने का प्रस्ताव मंजूर - पहाड़ी पक्षी व विदेशी नस्ल के पक्षियों को बर्ड्स सेंचुरी में रखा जाएगा फैक्ट -पेलिकन, फ्लेमिंगो, अल्बिनो कौवे, क्रेन्स, हेरंस, स्टॉर्क्स पक्षी इनमें शामिल -जू में 97 प्रजाति के 298 पक्षी मौजूद, नए पक्षी देखने का मौका अक्तूबर से लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता चिड़ियाघर आने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में पक्षियों का कुनबा बढ़ने जा रहा है। नए मेहमान आने पर जू का आकर्षण और बढ़ जाएगा। दर्शक जू में जल्द ही पहाड़ी और विदेशी नस्ल के पक्षियों का दीदार कर सकेंगे। क्योंकि मुंबई और उदयपुर से कई पशु-पक्षी आने वाले हैं। इस संबंध में प्राणी उद्यान की ओर से बनाए गए प्रस्ताव पर शासन ने अनुमति दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि अक्...