लखनऊ, जून 22 -- ईरान में फंसे लखनऊ के जायरीन के आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। पहले दिन शनिवार को ईरान के मशहद से दो फ्लाइट से लखनऊ के 48 जायरीन वापस आए थे। पहली फ्लाइट से आए 28 जायरीन सुबह 4:30 बजे दिल्ली से बस से लखनऊ पहुंचे और दूसरी फ्लाइट से आए 20 लोगों का दल रविवार को शाम साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंचा। ये 20 लोग पहले नई दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से निकलते वक्त बुलंद आवाज में हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए और सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गीत गाते हुए बाहर आए। वहीं रविवार देर रात लब्बैक टूर्स से गए 19 जायरीन ईरान से नई दिल्ली पहुंच गए। ईरान से नई दिल्ली फ्लाइट और वहां से लखनऊ बस से पहुंचे जायरीन को लेने के लिए उनके परिजन समय से पहले बसअड्डे पहुंच गए थे। युद्ध के माहौल से वापस सुरक्षित आए लोगों को देखकर परिजनों की आंख...