लखनऊ, फरवरी 21 -- बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियों की कटाई-छंटाई और आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एबी केबिल बदलने के चलते शनिवार को लखनऊ के छह इलाकों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। विकास नगर सेक्टर-2, 4, 6 और आसपास क्षेत्र में सप्लाई बाधित रहेगी। जानकीपुर सेक्टर-6 फीडर से जानकीपुरम 1, 2, 3 और सेक्टर 7 ,8, 9, आयुषविहार सेक्टर 1 व 2 और भगवती विहार के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। मड़ियांव गांव, यादव टोला और आसपास कटौती रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर से गौशाला और प्रभावित क्षेत्र ई-एफ 2, सी-2, डी-2 के अलावा आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। टेलीफोन एक्सचेंज शिया पीजी कॉलेज तथा खदरा, कुम्हारवां टोला रामलीला मैदान के आसपास भी कटौती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...