लखनऊ, अगस्त 4 -- दिन भर तेज बारिश के दौरान रविवार देर रात चौक में कोनेश्वर मंदिर के पास एक प्लॉट की बाउंड्रीवाल ढह गई। मलबे में दबने से 14 वर्षीय किशोर मोनू घायल हो गया। उसके बड़े भाई ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों भाई माली खां सरायं के रहने वाले हैं। रात में मोनू अपने बड़े भाई सोनू के साथ जा रहा था। कोनेश्वर मंदिर के पास एमवी हॉस्पिटल के पड़ोस में एक प्लाट की बाउंड्रीवाल एकाएक भरभरा कर ढह गई। इस बीच उधर से गुजर रहे दोनों भाइयों में मोनू मलबे के नीचे दब गया। सोनू के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग जुट गए। आनन-फानन लोगों की मदद से सोनू ने मोनू को निकाला। हादसे में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे भर्ती कर लिया गया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मोनू के परिवारीज...