नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- लखनऊ के कैंट क्षेत्र में चार दिन बाद फिर से तेंदुआ देखा गया। बताया जा रहा है कि कैंट इलाके के रुचि खंड के लोगों ने सड़क के किनारे चहल कदमी करते तेंदुए की फोटो मोबाइल में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद वन विभाग की टीम और सक्रिय हो गई। जबकि वन विभाग के डीएफओ सितांशु पांडेय का कहना है कि जिस हाफ डाले के बगल तेंदुआ खड़ा होने की तस्वीर में एडिट किया गया है। वही गाड़ी का नंबर भी ठीक से नजर नहीं आ रहा है। तेंदुए का चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है। वायरल फोटो निराधार है। वायरल फोटो की जांच करने पहुंचे टीम ने स्थानीय लोगों से बात की, कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। यही नहीं तेंदुए को लेकर स्थानीय पार्षद से हिमांशु से बात की है। मौके पर टीम को भेजकर सर्च आपरेशन कराया जा रहा है...