लखनऊ, अप्रैल 20 -- राजधानी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम की ओर से सफाई का ठेका पाने वाली कंपनी रोजाना की सफाई में नाकाम साबित हो रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि निगम अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय ठेकेदार को संरक्षण दे रहे हैं। कहीं नोटिस देकर औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं तो कहीं नोटिस भी नहीं दे रहे हैं। आलमबाग स्थित मुंडा वीर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में गंदगी इस कदर फैल चुकी है कि लोगों का वहां रुकना मुश्किल हो गया है। रिटायर्ड सैन्य अधिकारी और समाजसेवी राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि पहले मंदिर परिसर में नियमित सफाई होती थी, लेकिन अब हालात बेहद खराब हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह प्रेम नगर में भी सफाई नहीं हो रही है। कूड़े व नालियां जाम होने से लोग परेशान हैं। छोटा बर...